JSCA A Division: Urban Services team defeated Loyola Blues by 26 runs

jamshedpur sports news jsca : को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में अर्बन सर्विसेज की टीम ने लोयोला ब्लूज को 26 रन से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:34 PM
an image

जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में अर्बन सर्विसेज की टीम ने लोयोला ब्लूज को 26 रन से हराया. अर्बन सर्विसेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवर में दस विकेट पर 192 रन बनाये. आदित्य कुमार ठाकुर ने 51, एन आदित्य राज ने 36 रनों का योगदान दिया. लोयोला ब्लूज के चेतन कुमार व अमित कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में लोयोला ब्लूज की टीम 49 ओवर में 166 रन पर सिमट गयी. शुभम वर्मा ने 43 रन बनाये. अर्बन सर्विसेज की ओर से राहुल सिंह और सत्यम सिंह ने चार-चार विकेट लिये. राहुल सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version