जमशेदपुर. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में और कीनन स्टेडियम जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा. इस सीजन यंग ब्वॉयज के युवा बल्लेबाज अर्णव सिन्हा सबसे प्रभावशाली अंदाज में बल्लेबाजी करत रहे हैं. अभी तक दो पारियों में उन्होंने 104 रनों की औसत से कुल 209 रन बनाये है. इसमें एक शतक, एक अर्धशतक शामिल है. रणजी ट्रॉफी टीम में वापसी के लिए जदोजहद कर रहे अर्णव सिन्हा ने मंगलवार को 150 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहै. वहीं, इस सीजन वेटरन बल्लेबाज सौरभ तिवारी का बल्ला भी खूब गरज रहा है. सौर दो पारियों में दो नाबाद दो शतक जड़ चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है