हिमांशु राव और वीर दास का शानदार प्रदर्शन

jamshedpru sports news jsca. लोयोला ब्लूज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में यंग स्पोर्टिंग को 40 रन से मात दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:01 PM

जमशेदपुर. लोयोला ब्लूज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में यंग स्पोर्टिंग को 40 रन से मात दी. लोयोला ब्लूज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 272 रन बनाये. हिमांशु राव ने 118 और शुभम वर्मा ने 53 रनों की पारी खेली. जवाब में यंग स्पोर्टिंग की टीम 49.5 ओवर में 232 रन पर सिमट गयी. वीर दास ने 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन, वह शतक पूरा नहीं कर सकें. लोयोला ब्लूज के चेतन कुमार ने तीन विकेट लिये. हिमांशु राव प्लेयर ऑफ द मैच बने. जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा ने मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version