जमशेदपुर सीसी ने लोयोला कोल्ट्स को हराया
jamshedpur local sports news jsca league. जमशेदपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये
जमशेदपुर. जमशेदपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में लोयोला कोल्ट्स को छह विकेट से हराया. लोयोला कोल्ट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 244 रन बनाये. कृष्णा भारद्वाज ने 72 और रमिश हैदर ने 36 रनों की पारी खेली. जवाब में जमशेदपुर सीसी की टीम 36 चार विकेट पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्रकाश बारला ने 102 रन की शतकीय पारी खेली. इसमें 11 चौके व 1 छक्का शामिल है. सत्यम ने 86 रन बनाये. प्रकाश बारला प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है