JSCA A DIVISIO: ऑफ स्पिनर चीरंजीत की शानदार गेंदबाजी बेकार, स्कूल ऑफ क्रिकेट जीता
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने रुरल ब्लू को हराया.
जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रूरल ब्लू को 156 रन से हराया. स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में दस विकेट पर 263 रन बनाए. आकाश सिन्हा 58 व अक्षय प्रताप सिंह ने 37 रनों की पारी खेली. रुरल ब्लू की ओर से ऑफ स्पिनर चीरंजीत प्रधान ने घातक गेंदबाजी करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. जवाब में रुरल ब्लू की टीम 28.2 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी. रूरल के ऋषभ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. रुरल ब्लू के लिए रितिक गौड़ ने 26 व सुशोभित चौबे ने 22 रनों की पारी खेली. स्कूल ऑफ क्रिकेट के मधुकर कुमार ने 3, आकाश सिन्हा ने दो विकेट लिये. आकाश सिन्हा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है