Tata Steel beat Pioneer Cricket Club by seven wickets
jamshedpur sports news cricket :
जमशेदपुर. टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में पायोनियर क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया. पायोनियर क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 10 विकेट पर 206 रन बनाये. इशांक जग्गी ने 70 व कृष्णा कुमार ने 53 रनों की पारी खेली. टाटा स्टील की ओर से राजू गोप व युवराज सिंह ने चार-चार विकेट लिये. जवाब में टाटा स्टील की टीम 44.1 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया. सौरभ तिवारी ने नाबाद 67 रन, आदित्य राज ने नाबाद 61 रन व शुभम कुमार ने 52 रनों की पारी खेली. टाटा स्टील के युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है