यंग ब्वॉयज की शानदार जीत, अर्णव प्लेयर ऑफ द मैच
jamshedpur sports news jsca. यंग ब्वॉयज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में अर्बन सर्विसेज को 112 रन से मात दी
जमशेदपुर. यंग ब्वॉयज की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में अर्बन सर्विसेज को 112 रन से मात दी. यंग ब्वॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 417 रन बनाये. अर्णव सिन्हा ने 114 गेंदों में 150 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें 21 चौका व 4 छक्का शामिल है. चंदन मुखी ने 111 रनों का योगदान दिया. जवाब में अर्बन सर्विसेज की टीम 48.2 ओवर में 305 रन पर सिमट गयी. ऋषि कुमार ने 107 रन व अभिषेक भारद्वाज ने 75 रन बनाये. सुमित ने चार विकेट लिये. अर्णव प्लेयर ऑफ द मैच बने. अर्णव को एस जयराम, गोविंदो मुखर्जी, डी उमा राव ने पुरस्कृत किया. इसके अलावा मैच में तूफानी शतक जड़ने वाले चंदन मुखी को क्रिकेट प्रेमी शमशाद अंसारी व बबलू की ओर से नकद पुरस्कार भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है