आकाश सिंह ने 33 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

टेल्को ग्राउंड में खेले एक मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने नेशनल क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से करारी मात दी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 7:38 PM

जमशेदपुर. टेल्को ग्राउंड में खेले एक मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने नेशनल क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से करारी मात दी. इस मैच में डायमंड के आकाश कुमार सिंह ने नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए मात्र 33 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ऐसे वन-डे क्रिकेट (50 ओवर) की बात की जाये तो, एबी डिविलयर्स ने 31 गेंद में अपना शतक पूरा किया था. न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 36 और पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी ने 37 गेंदों में शतक जड़ा था. अभिषेक ने अपनी मात्र 39 गेंद की पारी में 13 चौके व 12 छक्के की मदद से 128 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वह मैन ऑफ द मैच भी रहे. जेएससीए अंपायरों ने बताया कि जेएससीए क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे तेज शतक है. नेशनल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में दस विकेट पर 160 रन बनाये. रोशन ने 24 रनों का योगदान दिया. डायमंड के अभिषेक अग्रवाल ने पांच व कमलप्रीत सिंह ने तीन विकेट लिये. जवाब में डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम 9.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत नंदी को तीन विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच को जेएससीए के अंपायर रविरंजन झा ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version