जमशेदपुर. फ्रेंड्स एकादश की टीम ने जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रूरल ग्रीन को 87 रन से शिकस्त दी. फ्रेंड्स एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 294 रन बनाए. सुजीत ने 72 और राजीव बदुक ने 51 रनों की पारी खेली. रुरल ग्रीन के रेवानाथ रजक ने तीन व रेयमंड ने दो विकेट लिये. जवाब में रुरल ग्रीन की टीम 45.2 ओवर में 207 रन पर ढेर हो गयी. सूर्यकांत साव ने 62 और अंशु कुमार सिंह ने 26 रनों की पारी खेली. फ्रेंड्स एकादश के राजीव बदुक ने तीन व अजय कुमार ने दो विकेट लिये. राजीव बदुक प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है