JSCA B DIVISION LEAGUE : लोयोला कोल्ट्स ने एआर एकादश को 26 रन से मात दी
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. जेएसीसए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में लोयोला कोल्ट्स की टीम 26 रन से विजयी रही.
जमशेदपुर. टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में लोयोला कोल्ट्स की टीम ने एआर एकादश को 26 रन से हराया. लोयोला कोल्ट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में दस विकेट पर 174 रन बनाए. श्रेयांश राज ने 45 रनों की पारी खेली. प्रभजोत को चार व मो आकिब को तीन विकेट मिले. जवाब में एआर एकादश की टीम 32.3 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन ही बना सकी. मो आकिब ने 38 रनों का योगदान दिया. लोयोला के सिमाचलन राव ने चार व जसमीत सिंह ने तीन विकेट लिये. सिमाचलन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है