जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेला जायेगा. फाइनल मैच में गुलमोहर हाई स्कूल और डीएवी बिष्टुपुर की टीम आमने-सामने होगी. मैच की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी. शुक्रवार को बारिश के कारण गुलमोहर हाई स्कूल और काशीडीह हाई स्कूल के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच नहीं खेला जा सका. बेहतर रन रेट के आधार पर गुलमोहर की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है