जेएससीए : लोयोला ब्लूज तीन विकेट से जीता

जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन दो दिवसीय सुपर लीग के मैच में लोयोला ब्लूज की टीम ने यंग ब्वॉयज को तीन विकेट से हराया.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:52 PM

जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन दो दिवसीय सुपर लीग के मैच में लोयोला ब्लूज की टीम ने यंग ब्वॉयज को तीन विकेट से हराया. इस मैच के हीरो लोयोला ब्लूज के रॉबिन पीटर (61) रहे. यंग ब्वॉयज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 58.2 ओवर में दस विकेट पर 231 रन बनाये. तरण मारवा ने 54 व अमरदीप सिंह ने 47 रन बनाये. जवाब में लोयोला ब्लूज की टीम 64.1 ओवर में सात विकेट पर 235 रन बनाकर मैच जीत लिया. रॉबिन पीटर ने 61 व विशेष दत्ता ने 39 रनों की पारी खेली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version