jSCA UNDER 19 CRICKET SAKET: साकेत की तूफानी पारी, जमशेदपुर को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम फाइनल में
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है.
जमशेदपुर. पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है. रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गये सुपर सिक्स के एकतरफा मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने जमशेदपुर को छह विकेट से मात दी. पश्चिमी सिंहभूम की जीत के हीरो साकेत कुमार सिंह रहे. उन्होंने 24 गेंदों में 53 रनों की धुंआधार पारी खेली. फाइनल मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम का सामना रांची से होगा. बुधवार को खेले गये मैच में जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में दस विकेट पर 203 रन बनाए. आदित्य राज ने 41 रन, अक्षत आर्यन ने 31, अमयंक ने 24 व राजवीर कुंडू ने 21 रन बनाए. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से रोहित बरजो, पीयूष त्यागी, आशीष कुमार व श्याम कुमार शर्मा ने दो-दो विकेट लिये. पश्चिमी सिंहभूम को फाइनल के लिए क्वालिफाइन करने के लिए 28 ओवर में लक्ष्य को हासिल करना था. लेकिन साकेत कुमार सिंह की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 23.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. साकेत कुमार सिंह ने अपनी 24 गेंद की पारी में 7 चौके व 3 छक्के लगाए. सुमित कुमार शर्मा ने 46, ललित सिंह ने 43 और डेविड सागर मुंडा ने 39 रनों का योगदान दिया. साकेत कुमार सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. साकेत को 5 हजार का नकद पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी मोनू सिंह ने प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है