JSCA UNDER 23 JAMSHEDPUR TEAM : जमशेदपुर अंडर-23 क्रिकेट टीम घोषित

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. जेएससीए अंडर-23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जमशेदपुर टीम घोषित कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:39 PM

जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में 20 फरवरी से बोकारो, दुमका, गोड्डा, लातेहार, रांची में जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लिए जमशेदपुर अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन ट्रायल मैच के आधार पर किया गया है. टीम में कुमार आदित्य, दुर्गेश कुमार, विशेष दत्ता, शुभम वर्मा, आयुष कुमार, कुमार सुवर्ण, रितेश पटेल, रवि शर्मा, अमन सिंह, चेतन कुमार, राहुल सिंह, रॉबिन पीटर, गौतम कुमार, एस प्रकाश राव, रिशु सिंह चौहान का नाम शामिल है. सुरक्षित खिलाड़ी: मो अब्बास, आदित्य सिंह, शिवांस कुमार, अभिषेक वर्मा, क्षितिज सिंह. टीम चयन पर उठ रहे हैं सवाल जेएससीए अंडर-23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जारी जमशेदपुर की 15 सदस्यीय टीम के चयन पर सवाल उठ रहे हैं. 15 सदस्यीय टीम में शामिल गौतम कुमार को चयन पर कई अभिभावकों ने एतराज जताया. अभिभावकों ने कहा कि जेएससीए ने जमशेदपुर अंडर-23 टीम के सेलेक्शन ट्रायल मैच के लिए 28 खिलाड़ियों की सूची जारी की थी. इन 28 खिलाड़ियों में गौतम कुमार का नाम शामिल नहीं था. लेकिन 15 सदस्यीय टीम में उनको जगह दी गयी है. इस विषय पर जेएससीए स्कूल एंड क्लब के प्रतिनिधि डी उमा राव ने कहा कि गौतम सहित दो अन्य खिलाड़ी अंडर-23 जोनल मुकाबले खेलने के लिए रांची गये हुए हैं. इसलिए वे ट्रायल में शामिल नहीं हो पाएं. दो अन्य खिलाड़ी स्टेट टीम में सदस्य हैं. इसलिए उनको टीम में जगह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version