जमशेदपुर. कीनन स्टेडियम में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन दो दिवसीय मैच में यंग ब्वॉयज की टीम ने पायोनियर सीसी को नौ विकेट से शिकस्त दी. पायोनियर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में दस विकेट पर 100 रन बनाये. सौरभ चंदा ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली. यंग ब्वॉयज की ओर से अर्णव प्रसाद ने 12/4 और चंदन मुखी ने 19/4 विकेट लिये. जवाब में यंग ब्वॉयज की टीम 27.5 ओवर में एक विकेट पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया. अर्णव सिन्हा ने 70 व तरण मारवा ने 30 रनों की पारी खेली. अर्णव प्रसाद प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है