22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSLPS के 1500 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, दो साल बाद मिली मंजूरी

जानकारी के मुताबिक करीब दो साल से पदों पर बहाली नहीं हो पा रही थी. किसी न किसी कारण से बहाली लटकती रही. सरकार ने नियुक्ति पर रोक लगाने का आदेश दिया था

रांची : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) में विभिन्न पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए शासी निकाय ने मंजूरी दे दी है. इस तरह अब डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम), प्रोजेक्ट मैनेजर (पीएम), कम्युनिटी कॉर्डिनेटर (सीसी), फील्ड थिमैटिक कॉर्डिनेटर (एफटीसी) सहित अन्य पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति के लिए जिलावार पदों का चयन कर लिया गया है. प्रखंड इकाईयों में भी नियुक्ति ली जानी है. इसके लिए आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. इसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित कोटि के पद भी तैयार हैं. बैकलॉग के पदों को भी शामिल किया गया है. सारे जिलों के लिए पद चिह्नित कर लिये गये हैं.

जानकारी के मुताबिक करीब दो साल से पदों पर बहाली नहीं हो पा रही थी. किसी न किसी कारण से बहाली लटकती रही. सरकार ने नियुक्ति पर रोक लगाने का आदेश दिया था. इसके बाद से नियुक्ति नहीं हुई थी. अब जाकर नियुक्ति हो सकेगी. पूर्व में कई पदों के लिए परीक्षा ली गयी थी. उसका रिजल्ट भी आ गया है. ऐसे मामले में सरकार से अनुमति ली जायेगी. वहीं अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर अधिकारियों और कर्मचारियों को बहाल किया जायेगा.

Also Read: जमशेदपुर : छेड़खानी मामले में घर में घुसकर तलवार से हमला, पत्नी व बुआ की मौत, पति-पुत्र गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें