जुगसलाई : केस में समझौता नहीं करने पर घर पर हमला , शिकायत
जुगसलाई : केस में समझौता नहीं करने पर घर पर हमला , शिकायत
जमशेदपुर. जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी निवासी जाहिद उर्फ विक्की पर चापड़ से हमला करने के बाद दर्ज केस में समझौता नहीं करने पर अभियुक्तों ने रविवार की रात को एक बार फिर विक्की के घर पर हमला करने का प्रयास किया. इस दौरान विक्की के घर के खिड़की का कांच और स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के संबंध में जाहिद उर्फ विक्की ने सुथान, बुदनी, एजाज,इरसाद,अफरीदी,फरदीन,बबुआ,समीर,रबो,शीनू,सल्लू और जसीम के खिलाफ घर पर आकर लाठी डंडा से हमला करने और क्षतिग्रस्त करने की शिकायत दर्ज कराया है. विक्की ने बताया कि 10 नवंबर को गोलमुरी के तिब्बत मार्केट के पास पुराने विवाद को लेकर उसके ही पड़ोस के रहने वाले तीन चार लड़कों ने चापड़ से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इसके बाद उसका इलाज टीएमएच में हुआ था. इस मामले में गोलमुरी थाना में केस दर्ज किया गया था. जिसमें हमला करने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकड़ कर रिमांड होम भेजा था. उस मामले में आरोपी की ओर से समझौता करने करने की बात की जा रही थी. लेकिन समझौता करने से मना करने पर उसके परिचित के लोगों ने एक बार फिर से घर पर हमला किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है