Jamshedpur news. जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कमेटी का जय बापू-जय भीम-जय संविधान पदयात्रा का आयोजन
पदयात्रा के क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की तख्ती एवं कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर संविधान रक्षा का नारा लगाया
Jamshedpur news.
जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष कैसर आलम अंसारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगी मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समरेन्द्र घोष ने पदयात्रा को फ्लैग दिखाकर रवाना किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जय बापू-जय भीम-जय संविधान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस यात्रा का शुभारंभ जुगसलाई प्रखंड के अंतर्गत प्रदीप मिश्रा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर शुभारंभ किया. इस दौरान पदयात्रा के क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापुरुषों की तख्ती एवं कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर संविधान रक्षा का नारा लगाया. इस अवसर पर प्रदेश सचिव केके शुक्ल, जिला महामंत्री ज्योति मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित किया. विशिष्ट अतिथि नलिनी कुमारी रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड अध्यक्ष कैसर आलम अंसारी, जोगी मिश्रा, केके शुक्ल, ज्योति मिश्र, भारत यात्री अमरजीत नाथ मिश्र, नलिनी कुमारी, अजय पांडेय सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है