Jamshedpur news. टाटानगर के विस्तार की जद में आयेगी जुगसलाई मेन रोड की बिल्डिंग, तोड़ने की तैयारी
एलआइसी बिल्डिंग के आसपास के एरिया को खाली कराया जायेगा
Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट प्लान को अब धरातल पर उतारने की तैयारी की गयी है. इसके तहत सभी अतिक्रमण को हटाये जा रहे हैं. अतिक्रमण हटाने की दिशा में बड़ा कदम जुगसलाई में उठाया जायेगा. इसके तहत रेलवे की ओर से जुगसलाई मेन रोड पर स्थित एलआइसी बिल्डिंग के आसपास के एरिया को खाली कराया जायेगा. सीवेज लाइन के पास से पूरे एरिया को खाली कराया जायेगा. बताया जाता है कि यह रेलवे की जमीन है, जिस पर अवैध तरीके से बिल्डिंग बना दी गयी है. री-डेवलपमेंट के अलावा रास्ता को भी शिफ्ट किया जाना है, जिसके लिए रेलवे को जमीन की जरूरत है. इस जमीन का अधिग्रहण कर बिल्डिंग को हटाया जायेगा. रेलवे के एरिया मैनेजर अभिषेक सिंघल ने बताया कि जुगसलाई के मेन रोड एरिया में रेलवे की जमीन को पूरी तरह खाली कराया जायेगा. इसे लेकर हम लोगों ने रोड मैप तैयार कर लिया है. नयी सड़क को बनायी जानी है, जिसका काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. इस कारण जमीन का अधिग्रहण करना बड़ी चुनौती है, जिसको लेकर काम चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है