जमशेदपुर :
जुगसलाई नगर परिषद ने मादक पदार्थों और नशीली दवाओं की रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में बताया गया कि नशीली दवाओं का दुरूपयोग बढ़ता जा रहा है और यह चिंता का विषय है. जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की विशेषज्ञ कामिनी देवी ने नशीली दवाओं के सेवन के दुष्परिणाम एवं बचाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने जुगसलाई नगर परिषद के सफाई मित्रों से मादक पदार्थों का सेवन ना करने और दूसरों को भी इसके दुष्परिणाम के बारे में बताने की अपील की. इस दौरान सभी को नशा से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, स्वच्छता विशेषज्ञ, कार्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है