जमशेदपुर. जुगसलाई स्थित अल राशिद पब्लिक स्कूल की ओर से बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नि:शुल्क रूप से आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, बोरा रेस, सुइ धागा रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, पिकअप बॉल और वन लेग रेस का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जुगसलाई क्षेत्र के कुल 130 बच्चों ने हिस्सा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 16 फरवरी को होगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी को आमंत्रित किया गया है. मौके पर समाजसेवी सोनू उर्फ राशिद, जरीना आलिया, मंतशा आलिया, अमीना, शांति, रैना पूर्ति व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है