17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jugsalai Vidhan Sabha: वकील से लेकर दुकानदार, सुरक्षा कर्मी और पेट्रोल पंप मालिक हैं इस चुनावी मैदान में

जुगसलाई विधानसभा सीट से बार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा इनमें कई निर्दलीय भी हैं. उनमें से चुनावी मैदान में वकील, फास्ट फूड दुकानदार, सुरक्षाकर्मी से लेकर पेट्रोल पंप के मालिक भी हैं।

Jugsalai Vidhan Sabha, जुगसलाई(जमशेदपुर): जुगसलाई विधानसभा सीट से इस बार 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के अलावा इनमें कई निर्दलीय भी हैं. नामांकन करने वालों में वकील, फास्ट फूड दुकानदार, सुरक्षाकर्मी से लेकर पेट्रोल पंप के मालिक भी हैं. चुनाव जीत कर सभी का उद्देश्य जनसेवा करना है.

निर्दलीय जुगल किशोर मुखी की है फास्ट फूड की दुकान

निर्दलीय नामांकन कर चुके जुगल किशोर मुखी की एग्रिको में फास्ट फूड की दुकान है. परिवार में वृद्ध मां, व तीन बच्चे हैं. पिता और पत्नी का निधन हो चुका है. जुगल किशोर पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. ये सोशल मीडिया से भी जुड़े हुए हैं. जुगल किशोर बताते हैं कि वर्ष 2019 से राजनीति में सक्रिय हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं. जुगसलाई की जनता ने मौका दिया तो जनसमस्याओं का हर स्तर पर समाधान का प्रयास करेंगे.

मनोज करुवा टाटा स्टील में हैं प्राइवेट सुरक्षा कर्मी

मनोज करुवा (27) निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है. बीए पास मनोज वर्तमान में टाटा स्टील में प्राइवेट सुरक्षा कर्मी के तौर पर कार्यरत हैं. ये अविवाहित हैं तथा सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं. इनके पास नकद पांच हजार रुपये व बैंक एकाउंट में 5500 रुपये हैं. मनोज करुवा कहते हैं कि जुगसलाई की जनता के साथ सभी दलों ने वादाखिलाफी की है. जनता सेवा का लक्ष्य लेकर वे राजनीति में आये हैं. जनता ने अगर आशीर्वाद दिया और विधायक बने तो क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.

पेट्रोल पंप के मालिक हैं विमल बैठा

विमल किशोर बैठा (36) पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. ये पेट्रोल पंप के मालिक हैं. इसके अलावा कुछ दुकानें भी हैं. विमल किशोर बीएड और एमए हैं. इनकम टैक्स फाइल करते हैं. विमल कहते हैं कि जनसेवा के प्रति वे समर्पित रहे हैं. विधायक नहीं हैं फिर भी लोगों की मदद करते रहे हैं, आगे भी करेंगे. जुगसलाई सीट से अब तक जितने लोग भी विधायक बने जनता की सुधि नहीं ली. अगर उन्हें मौका मिला तो वे क्षेत्र की समस्याओं का गंभीरता से समाधान की दिशा में पहल करेंगे. विमल बैठा ने बताया कि जनसंपर्क अभियान जारी है चुनाव चिह्न मिलने के बाद अभियान तेज करेंगे.

मजदूर संगठन से जुड़े हैं अधिवक्ता विप्लव भुइयां

अधिवक्ता विप्लव भुइयां ने बतौर निर्दलीय जुगसलाई सीट से नामांकन किया है. इन्होंने बीबीए एंड एलएलबी हैदराबाद से किया है. रांची हाइकोर्ट में वकालत करते हैं. झारखंड मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. विप्लव भुइयां के पिता दुलाल भुइयां जुगसलाई सीट से 1995, 2000 और 2005 में झामुमो के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. विप्लव का कहना है कि जुगसलाई की जनता ने हर दल को देखा, एक बार निर्दलीय को मौका देगी.

ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं कार्तिक

डुमरिया निवासी 28 वर्षीय कार्तिक मुखी ने भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है. ये सोशल मीडिया से भी जुड़े हुए हैं. सोनीपत हरियाणा से कार्तिक मुखी ने ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. सामाजिक कार्य में इनकी रुचि है. कार्तिक मुखी के खिलाफ डुमरिया और साकची थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का मामला दर्ज है. कार्तिक का कहना है कि जन समस्याओं को दूर कर जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य है. जिसके लिए वे चुनाव लड़ रहे हैं.

जुगसलाई सीट से 13 लोगों ने किया है नामांकन

जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू से रामचंद्र सहिस, झामुमो से मंगल कालिंदी, आमरा बंगाली से मोहन लाल रजक, भारत आदिवासी पार्टी के कार्तिक मुखी के अलावा निर्दलीय दुखु मछुआ, एनसीपी से सृष्टि भुइयां, चंदन भुइयां, विजय कुमार मछुआ, जेएलकेएम से विनोद स्वांसी, निर्दलीय मनोज करुवा, निर्दलीय विप्लव भुइयां, जुगल किशोर मुखी और विमल किशोर बैठा ने नामांकन किया है.

Read Also: Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू प्रमंडल में बदला राजनीतिक परिदृश्य, कांग्रेस की कमजोर हुई धार, जानिए कैसा रहा है इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें