20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. रायरंगपुर : मधुमक्खियों के हमले में जूनियर इंजीनियर की मौत, एक अन्य ठेकेदार गंभीर रूप से घायल

दो बार पहले भी मधुमक्खियों ने किया था हमला, पेड़ काटने व मधुमक्खियों को भगाने का अनुरोध को वन विभाग ने अमल में नहीं लाया

Jamshedpur news. रायरंगपुर.

रविवार की सुबह शहर के मोहुलडीहा क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले से एक जूनियर इंजीनियर की मौत हो गयी तथा अन्य एक ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार मोहुलडीहा में ग्रामीण विकास विभाग के सरकारी आवास में रहने वाले एक जूनियर इंजीनियर विश्वनाथ प्रसाद मुर्मू (34 वर्ष) सुबह काम पर जा रहे थे, तभी मुख्य द्वार के पास एक पेड़ के नजदीक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. पास ही खड़े एक ठेकेदार पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. बाद में विभाग के अन्य कर्मचारियों ने दोनों को गंभीर हालत में रायरंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता विश्वनाथ प्रसाद मुर्मू की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद रायरंगपुर ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और नेता अस्पताल परिसर पहुंचे. मृतक आरडी विभाग के तिरिंग सेक्शन में कार्यरत थे. उनका घर बारीपदा क्षेत्र में है. गंभीर रूप से घायल ठेकेदार मलय दंडपाट को रायरंगपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर लौट आये हैं.

सूचना मिलने के बाद रायरंगपुर टाउन थाना पुलिस ने शव को जब्त कर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि संबंधित कनिष्ठ अभियंता को घटनास्थल पर कुछ महीनों पहले भी आवास के समीप मधुमक्खियों द्वारा दो बार हमला करने के बाद गंभीर हालत में रायरंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के बाद वह ठीक हो गये थे. ग्रामीण विकास विभाग ने रायरंगपुर वन विभाग के कर्मचारियों से प्रभावित पेड़ों को काटने और मधुमक्खियों को हटाने का अनुरोध किया था. वहीं वन विभाग द्वारा पेड़ नहीं काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें