JUNIOR NATIONAL ARCHERY RAHUL: कांस्य पदक विजेता तीरंदाज राहुल के सिर पर गिरा ड्रोन

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. शहर के युवा तीरंदाज राहुल ने जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:51 PM

जमशेदपुर. पश्चिम बंगाल के भोलपुर में चल रही 44वीं जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में शहर के युवा तीरंदाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. हाल ही में टाटा स्टील में विलय हुई आइएसडब्ल्यूपी तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास करने वाले राहुल ने इंडियन राउंड के 30 मीटर वर्ग में कुल 333 अंक के साथ कांस्य पदक जीता. उन्होंने इस प्रतियोगिता में स्टील प्रोमोशन स्पोर्ट्स बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए यह कामयाबी हासिल की. हालांकि पदक जीतने के बाद राहुल के साथ एक दुर्घटना हो गयी. कार्यक्रम का फोटो शूट कर रही एक ड्रोन बोकाबू होकर राहुल के सिर पर गिर गयी. जिससे राहुल को चोट लग गयी. इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया. जहां, उनका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version