झारखंड जूनियर बॉक्सिंग टीम घोषित, बालिका टीम के कोच बने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक दास व पूजा बेहरा

जमशेदपुर न्यूज (निसार) : हरियाणा के सोनीपत में 26 से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Junior National Boxing Championship) के लिए झारखंड टीम (बालक व बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. विवेक दास व पूजा बेहरा को बालिका टीम का कोच बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2021 11:55 AM
an image

जमशेदपुर न्यूज (निसार) : हरियाणा के सोनीपत में 26 से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Junior National Boxing Championship) के लिए झारखंड टीम (बालक व बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. विवेक दास व पूजा बेहरा को बालिका टीम का कोच बनाया गया है.

हरियाणा के सोनीपत में 26 से 31 जुलाई तक जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड भी हिस्सा लेगा. इसके लिए झारखंड टीम (बालक व बालिका) की घोषणा (Jharkhand junior boxing team ) कर दी गयी है. बालिका टीम का कोच पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक दास व पूजा बेहरा को बनाया गया है, वहीं पुरुष टीम का कोच बीबी मोहंती और बेंसन स्मिथ को नियुक्त किया गया है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन आज राजधानी रांची में करेंगे इन बड़े योजनाओं का शिलान्यास, 84 करोड़ रूपये होगी लागत

राकेश कुमार महतो को दोनों टीमों का मैनेजर नियुक्त किया गया है. महिला टीम में अन्नु, अंजिल सुंडी, नेहा कुमारी, रिद्धि कुमारी, चंचल व जिज्ञासा कुमारी का नाम शामिल है. पुरुष टीम में रवि कुमार, पिंटू मुखर्जी, साहिल कुमार ठाकुर, आशीष कुमार, रोहित कुमार यादव, अभय तिर्की, विवेक महतो व हर्ष कुमार गुप्ता को जगह दी गयी है. झारखंड की टीम आज शुक्रवार को रांची से दिल्ली के लिए आनंद बिहार एक्सप्रेस (Anand Bihar Express) से रवाना होगी.

Also Read: झारखंड में आज रांची समेत इन जिलों में भारी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version