Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर स्थित जुस्को श्रमिक यूनियन (Jusco Labor Union) का चुनाव 26 अक्टूबर, 2022 (बुधवार) को होगा. यूनियन की नयी कार्यकारिणी के लिए बुधवार की सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक कंपनी के टाउन ऑफिस प्रांगण में मतदान होगा. मतदान के बाद शाम पांच बजे से वहीं पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.
तीन कमेटी मेंबर निर्विरोध निर्वाचित
यूनियन के तीन कमेटी मेंबर पद पर पहले ही सिवरेज एंड पंपिंग स्टेशन से सूरज कुमार सिंह, एकाउंट्स से शैलेश कुमार और हार्टिकल्चर एंड पर्चेज से सुनील चौबे निर्विरोध निर्विरोध हो चुके हैं. ऐसे में ऑफिस बियरर के 12 पद पर खड़े 28 और कमेटी मेंबर के 20 पद पर खड़े 46 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला 609 वोटर तय करेंगे. कुल नौ बूथ बनाये गये हैं.
झारखंड हाईकोर्ट से चुनाव कराने की मिली अनुमति
हाईकोर्ट में 31 माह तक चले मुकदमे के बाद जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव कराने की अनुमति मिली है. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने बताया कि मतदान और मतगणना के लिए ट्रेड अप्रेंटिस के 60 प्रशिक्षुओं को लगाया जायेगा. इसके अलावा 10 प्रशिक्षु रिजर्व रहेंगे. हर बूथ पर चार-चार पोलिंग एजेंट रहेंगे जो मतदान एवं मतगणना करायेंगे.
Also Read: Sohrai 2022: बोकारो के बेरमो कोयलांचल में गोहाल पूजा और गौ चुमान संपन्न, बुधवार को बरदखूंटा का होगा आयोजनऑफिस बियरर पद पर खड़े प्रत्याशी
अध्यक्ष (01) : रघुनाथ पांडेय, विनोद कुमार राम
कार्यकारी अध्यक्ष (01) : अमरनाथ तिवारी, संतोष कुमार, डीकेपी सिंह, गोविंद झा
डिप्टी प्रेसिडेंट (01 ) : पीएन सिंह, बिनय कुमार, मनीष कुमार दुबे
महासचिव (01 ) : सीडीएस कृष्णन, सूर्य प्रकाश पाठक
कोषाध्यक्ष (01 ) : कमलेश कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद जायसवाल
उपाध्यक्ष (4 पद) : पीके बनर्जी, एमए रहमान, उमेश रॉय, पिंटू शर्मा, मनोज कुमार पांडेय, रिपू भकत, बसंत कुमार बिउरा
सहायक सचिव (3 पद) : टी कुमार, अखिलेश कुमार राय, जीपी महतो, संजय लाल, बबन प्रसाद सिंह, बबलू कुमार, फिरोज अली खान, कुमार कौशक.
इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द
जुस्को श्रमिक यूनियन चुनाव में आठ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने बताया कि एके सिंह, रतन लाल रिटायर हो चुके है. दोनों ने वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए नामांकन किया था. वीडी गोपाल कृष्णा ने महामंत्री पद के लिए नामांकन किया था. वे भी रिटायर हो गये है. कमेटी मेंबर पद के लिए नामांकन करने वाले राजेश बर्मा भी रिटायर हो चुके है. सुखबीर सिंह परमार और जॉन एलएन दोनों कर्मचारियों का डिपार्टमेंट बदल गया है. जिसके कारण दोनों कमेटी मेंबर पद पर अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. न ही मतदान कर सकेंगे. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संतोष झा और उदय नारायण भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
कमेटी मेंबर का पद
विभाग : कमेटी मेंबर का पद
वाटर वर्क्स एंड आरपीएस : 3 सीट
वाटर डिस्ट्रीब्यूशन एंड डिमना काम्प्लेक्स : 4 सीट
टाउन इलेक्ट्रिकल : 4 सीट
डीबीजीआर : 2 सीट
पब्लिक हेल्थ : 4 सीट (एक महिला आरक्षित)
आइसीएस : 1 सीट
एडमिन, बिलिंग एंड एमडी आफिस : 1 सीट
एफएमसी : 1 सीट
रिपोर्ट : अशोक कुमार झा, जमशेदपुर.