जुडको बिरसानगर पीएम आवास स्थल पर जल्द उपलब्ध कराये बुनियादी सुविधा : डीएमसी

जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) के डीजीएम संतोष कुमार चौबे को बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल पर बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:24 PM

डीएमसी ने की जुडको अधिकारियों संग पीएम आवास योजना के निर्माण कार्य की समीक्षा

वरीय संवाददाता जमशेदपुर

जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) के डीजीएम संतोष कुमार चौबे को बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल पर बुनियादी सुविधाएं जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक 8 और 23 में आवास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है, लेकिन अप्रोच रोड, ड्रेनेज, गार्डवाल, बिजली, पानी इत्यादि कार्य पूर्ण नहीं होने से चयनित लाभुकों को गृह प्रवेश नहीं कराया जा रहा है.

सोमवार को जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त जुडको के अधिकारियों के साथ बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने आवास निर्माण में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि कई लाभुक योजना की पूर्ण राशि दे चुके है, लेकिन आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से उनका गृह प्रवेश नहीं कराया जा सका है. जमशेदपुर अक्षेस के माध्यम से 51 लाभुकों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से लोन मिला है. 40 से ज्यादा लाभुकों ने अंशदान की संपूर्ण राशि जमा कर दी है.

बुनियादी सुविधाओं के अभाव में अटका है गृह प्रवेश

बिरसानगर पीएम आवास योजना स्थल पर बुनियादी सुविधाएं पूर्ण नहीं होने से लाभुकों का गृह प्रवेश अटक गया है. पहले जुडको ने सितंबर तक आवास निर्माण कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया था, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. सबसे बड़ी समस्या आवास तक आने वाले एप्रोच रोड, ड्रेनेज, बिजली, पानी को लेकर आ रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को पहले भी कनेक्शन के लिए पत्र दिया जा चुका है. बैठक में फिर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को पत्र देने का निर्णय लिया गया.

बैठक में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की, वित्त एवं लेखा विशेषज्ञ अंकेश अखौरी, सीएलटीसी रितेश राज, एमएफ एंड एस विशेषज्ञ सह टाउन प्लानर आलोक नारायण, तकनीकी विशेषज्ञ, जुडको के एपीएम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version