profilePicture

Jamshedpur news. यूसिल के सीएसआर फंड से जूट बैग, थर्मस बोतल एवं टिफिन दिया गया

मुखिया कान्हू मुर्मू ने स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 13, 2025 6:56 PM
an image

Jamshedpur news.

सुंदरनगर क्षेत्र के केरूआडुगरी पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीतरदाड़ी में पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू ने 100 स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित किया. स्कूली बच्चों को यूसिल के सीएसआर फंड से जूट बैग, थर्मस बोतल एवं टिफिन दिया गया. कान्हू मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि भीतरदाड़ी मध्य विद्यालय को मॉडल और स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है. स्कूल में पठन-पाठन के लिए वाइफाई युक्त स्मार्ट क्लास मौजूद थे. स्कूल के बच्चे डिजिटल क्लास का सुविधा ले रहे हैं. शैक्षणिक विकास में यूसिल का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस अवसर पर ग्राम प्रधान विश्वनाथ भुमिज, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमाय मार्डी, प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश, अतुल भुमिज, अर्जुन टुडू समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version