कबीर मेमोरियल के शिक्षक जमालुद्दीन सेवानिवृत्त

कबीर मेमोरियल उच्च विद्यालय के शिक्षक मो जमालुद्दीन 35 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये. इस अवसर पर शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते, वह छात्रों की रगों में खून बनकर जीवित रहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 6:01 PM

जमशेदपुर :

कबीर मेमोरियल उच्च विद्यालय के शिक्षक मो जमालुद्दीन 35 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये. इस अवसर पर शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते, वह छात्रों की रगों में खून बनकर जीवित रहते हैं. मो जमालुद्दीन के पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन इंजीनियर एक शिक्षक और छोटी पुत्री एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. समारोह में मुख्य रूप से प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुमताज अहमद, अब्दुल अलीम, मतीमुल हक अंसारी समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version