कदमा नील सरोवर के सील गेट का ताला तोड़ा, प्रशासन ने नया ताला जड़ा

विवाद बढ़ने पर एसडीओ, डीएसपी, कदमा थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से बात की, पुलिस को पेट्रोलिंग का आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 12:22 AM

-नील सरोवर के रैयत परिवार और मंत्री समर्थक आमने-सामने, एक दूसरे पर ताला तोड़ने का लगाया आरोप -विवाद बढ़ने पर एसडीओ, डीएसपी, कदमा थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से बात की, पुलिस को पेट्रोलिंग का आदेश (फोटो 5 कदमा नील सरोवर1,2) मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर कदमा उलियान स्थित नील सरोवर (नील बांध) को लेकर चल रहा विवाद आठ माह बाद बुधवार को फिर गहरा गया. नील सरोवर परिसर में बने भवन व अन्य संरचना पर अधिकार के विवाद को लेकर उस वक्त नया मोड़ आया. जब नील सरोवर मुख्य गेट का ताला तोड़ा गया. ताला तोड़ने का आरोप मंत्री समर्थक और रैयत परिवार एक दूसरे पर लगाते रहे. इसे लेकर शाम से रात आठ बजे तक दोनों पक्षों ने हंगामा किया. सूचना मिलने पर पहुंची धालभूम एसडीओ, डीएसपी निरंजन तिवारी, कदमा थाना प्रभारी कुमार संजय सुमन व सशस्त्र बल ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक और कदमा-सोनारी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बबुआ झा के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नील सरोवर मुख्य गेट का ताला तोड़ने का आरोप रैयत परिवार के लोगों पर लगाया. जबकि दूसरी ओर रैयत गणेश महतो की पत्नी सह जेबीकेएसएस सदस्य सबिता महतो, बेटी अनिता महतो समेत परिवार के अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि मंत्री के समर्थक नील सरोवर परिसर में शराबखोरी, अड्डाबाजी करते हैं, इसका रैयत परिवार विरोध करता है. नील बांध को लेकर हाईकोर्ट से आदेश भी आ चुका है. इसकी जानकारी प्रशासन को है. जहां तक नील सरोवर के मुख्य गेट का ताला तोड़ने का आरोप है, यह काम मंत्री समर्थक ने किया है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बबुआ झा ने बताया कि पूर्व में नील सरोवर को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन द्वारा गेट पर ताला लगा दिया गया था, ताले की चाबी प्रशासन के पास थी. बुधवार को अनिता महतो व उनके परिवार के द्वारा गेट का ताला तोड़कर अंदर का सामान बाहर फेंक दिया था. इस घटनाक्रम की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद है, इसका साक्ष्य उनके पास भी मौजूद है. मामला शांत होने पर एसडीओ ने दोनों पक्षों को वैध दस्तावेज देने का आदेश दिया. जबकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर कदमा थाना प्रभारी को क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने का भी आदेश दिया. गौरतलब हो कि आठ माह पूर्व गत वर्ष छठ महोत्सव से ठीक पहले कदमा उलियान स्थित नील सरोवर रैयत के पक्ष में जेबीकेएसएस टीम के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता वहां पहुंचकर तालाब का घेराव, धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इतना ही नील सरोवर में लगे फव्वारा, मंत्री-बैनर-पोस्टर को हटाया गया था. तब मंत्री समर्थक के साथ विवाद इतना बढ़ गया था कि मंत्री परिवार समेत कदमा के बजाय सोनारी दोमुहानी घाट पर छठ महोत्सव में शामिल हुए थे और छठ महोत्सव बीतने पर रैयत के खिलाफ जमशेदपुर सीओ ने धारा 144 उल्लंघन करने की धारा लगाकर कदमा थाना में केस दर्ज किया था. वर्जन कदमा नील सरोवर को लेकर दो पक्ष के बीच फिर से विवाद हो गया था. दोनों पक्ष एक दूसरे पर ताला तोड़ने का आरोप लगाया है. एहतियातन नील सरोवर मुख्य गेट पर नया ताला लगाया गया है. दोनों पक्ष से वैध दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है, कदमा पुलिस को क्षेत्र में नियमित पट्रोलिंग का आदेश दिया गया है. पारुल सिंह, एसडीओ,धालभूम अनुमंडल,जमशेदपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version