कदमा बाजार अग्निकांड : अगलगी की कहानी, पीड़ितों की जुबानी, सीएम हेमंत को मंत्री बन्ना गुप्ता आज कराएंगे अवगत
जमशेदपुर के कदमा बाजार अग्निकांड को लेकर क्षेत्र के दुकानदार काफी परेशान हैं. वहीं, इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज मुख्यमंत्री को देते हुए पीड़ितों की मदद की मांग करेंगे. बता दें कि इस अगलगी में बाजार की 20 दुकानें जलकर राख हो गयी थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था.
Jharkhand News: जमशेदपुर के कदमा बाजार में सोमवार को लगी भीषण आग के बाद पीड़ित परिवार काफी परेशान हैं. जिला प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग होने लगी है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार 28 फरवरी, 2023 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस घटना से अवगत कराते हुए पीड़ितों की मदद का अनुरोध करेंगे. मालूम हो कि कदमा बाजार में सोमवार की सुबह आग लग गयी, जिससे 20 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयी थी. इस अगलगी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया था. सूचना मिलते ही गोलमुरी अग्निशमन और टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की दमकलें मौके पर पहुंची. 10 दमकलों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अतिक्रमण के कारण आग बुझाने में हुई परेशानी
कदमा बाजार में लगी आग बुझाने आये अग्निशमन वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर सके थे. भीतर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण होने से ऐसा हुआ. इससे दमकल कर्मियाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दमकल गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ी कर आग बुझायी गयी. बाजार में अतिक्रमण नहीं होता, तो आग पर काबू पाने में आसानी होती और नुकसान कम होता. आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां तो पहुंची लेकिन उन्हें बाहर से ही आग बुझाना पड़ा. क्योंकि अंदर तक गाड़ी ले जाना मुश्किल था. इस कारण भी काफी नुकसान हुआ.
अगलगी की कहानी, पीड़ितों की जुबानी
दुकान के मालिक श्याम नाथ ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे उन्होंने दुकान खोली. थोड़ी देर बाद शोर सुनकर दुकान से बाहर निकला, तो देखा कि जय प्रकाश स्टोर के पिछले भाग से धुआं निकल रहा है. उसके बाद एक दुकानदार ने चिल्लाया कि आग लग गयी है. उन लोगों ने कदमा थाना और गोलमुरी अग्निशमन केंद्र को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद टाटा स्टील और झारखंड अग्निशमन विभाग की दमकल पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी.
Also Read: धनबाद के कचरा गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, करोड़ों का हुआ नुकसानहोली के लिए मंगाये थे सामान
जय प्रकाश स्टोर के मालिक जितेंद्र कुमार साव ने बताया कि होली काे लेकर शनिवार को ही सामान मंगवा लिया था. करीब 30 लाख का सामान जलकर राख हो गया. माल का हिसाब और ग्राहकों का खाता भी जल गया. खाता निकालने में बायीं हाथ झुलस गयी. बगल के अधिवक्ता संजय सिंह के कार्यालय में महत्वपूर्ण फाइलें जल कर गयी.
फीस के रुपये भी जल गये
भाटिया रेडिमेड दुकान के मालिक ने बताया कि करीब एक साल पूर्व ही नयी दुकान खोली थी. दो- तीन दिन पूर्व ही सामान मंगाया था. आगजनी में पूरा सामान जल गया. दुकान के गल्ला में बच्चों के स्कूल की फीस भी थी जिसे सोमवार को जमा करना था. उन्हें 30 लाख का नुकसान हुआ है.
दुकान से ही चलता था पूरा परिवार : छोटू
कदमा बाजार में छोटू का पूजन सामग्री का दुकान था. आगजनी में उसके दुकान का पूरा सामान जल कर राख हो गया. छोटू के बेटे ने अपने दुकान के मलवा पर बैठकर रोते हुए बोल रहा था. इस दुकान के अलावे आमदनी का कोई साधन नहीं है. दुकान से ही पूरा परिवार का खर्चा चलता है. अब दुकान ही नहीं बचा.
Also Read: G-20 Summit: जी-20 के लिए रांची की तैयारी पूरी, आज से पहुंचेंगे विदेशी मेहमानपीड़ित को 20 लाख रुपये मुआवजा दे सरकार : देवेंद्र सिंह
भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र सिंह ने पीड़ित दुकानदारों से बात कर सरकार से 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने बताया कि लोन एवं कर्ज लेकर कई लोग दुकान चला रहे. समीप ही समंत्री बन्ना गुप्ता का केंद्रीय कार्यालय एवं आवास है. मंत्री को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए.
आगजनी की जांच कराये प्रशासन : राजेश सिंह
कदमा भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने और आगजनी की जांच कराने की मांग की. राजेश सिंह ने सदस्यों के साथ दुकानदारों से मिलकर उनकी परेशानी जानी. दुकानदारों को आश्वासन दिया कि वह प्रशासन से मुआवजा को लेकर बात करेंगे. उनके साथ रमेश बास्के, ललन चौहान, अमरेंद्र मल्लिक, विक्की यादव, विनोद रजक, मनोज कुमार सिंह, डीएन सिंह, निर्दोष वर्मा आदि उपस्थित थे.
अगलगी से पीड़ित दुकानकारों से मिले सांसद
इधर, सांसद विद्युत वरण महतो कदमा बाजार पहुंचे तथा जले दुकानों का जायजा लिया. सांसद ने पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की. जिला प्रशासन के डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा से कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से यथासंभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाए. उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से नुकसान का आकलन करने को कहा. दुकानदारों को जिला प्रशासन के सहयोग से बैंकरों के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाए.
Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, धनबाद से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, राजधानी का रूट बदलाअग्निकांड से सबक, साकची बाजार से हटा अतिक्रमण
कदमा बाजार में सोमवार हुए अग्निकांड से सबक लेते हुए अक्षेस ने टाटा स्टील क्यूआरटी टीम, साकची पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से साकची बाजार से अतिक्रमण हटाया. साकची पर्दा लाइन में जुस्को पावर सब स्टेशन के चारों ओर से पर्दा और रूई का कारोबार करने वालों को बलपूर्वक हटा दिया गया. वहां से अतिक्रमण हटाने के अलावा प्लास्टिक और तिरपाल जब्त कर लिया गया है. अक्षेस प्रशासन ने तीन दुकानदारों से जुर्माना राशि भी वसूल किया है.
आग से नुकसान
दुकान : नुकसान (रुपये में)
जय प्रकाश स्टोर : 30 लाख शिव कुमार स्टोर : 25 लाख
गुड़ कारोबारी डीएन चटर्जी : 01 लाख
श्याम नाथ पूजा दुकान : 02 लाख
छाेटू पूजा दुकान : 05 लाख
विवेक विशाल बैग दुकान : 02 लाख
मेही लाल पूजा दुकान : 15 हजार
गीता देवी पूजन गोदाम : 01 लाख
बेसन मसाला दुकान : 01 लाख
शैलेश मसाला दुकान : 01 लाख
उमेश सिंह सब्जी गोदाम : 50 हजार
शकील मसाला पट्टी : 30 हजार
विनय सोनी टेलरिंग : 3.5 लाख
अमित कलेक्शन : 2.5 लाख
भाटिया रेडिमेड स्टोर : 20 लाख
चंद्रा लेडीज कॉस्मेटिक : 80 हजार
दीपक रंजन पॉल टेलरिंग : 1.50 लाख
राहुल चंद्रा कॉस्मेटिक : 07 लाख
नवीन टेलरिंग : 05 लाख
(दुकानदारों के अनुसार आकड़ें)
गैस सिलिंडर या स्टोव फटने से फैली आग
दुकानदारों ने बताया कि सब्जी विक्रेता सुबह में मैदान में दुकान लगाते हैं और दुकान को गोदाम के रूप में उपयोग करते हैं. दुकानदार उसी में खाना भी पकाते हैं. दुकानदारों ने बताया कि जोरदार विस्फोट के बाद आग फैली. संभवत: स्टोव या गैस सिलिंडर के फटने से ऐसा हुआ होगा. जिस दुकान से ब्लास्ट की आवाज आयी, उसका अधिकतर भाग बांस का बना हुआ है, जिससे आग तेजी से फैली.
Also Read: झारखंड सरकार 65 हजार शिक्षक-कर्मियों को होली का देगी तोहफा, EPF और पेंशन का मिलेगा लाभ