Loading election data...

जुगसलाई में कलश यात्रा आज, बिष्टुपुर राम मंदिर में 23-24 नवंबर को होगा कार्यक्रम

जुगसलाई में कलश यात्रा आज, बिष्टुपुर राम मंदिर में 23-24 नवंबर को होगा कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:19 AM
an image

– 25वां मंगसीर नवमी महोत्सव को लेकर राणी सती सत्संग समिति की तैयारियां पूरी

वरीय संवाददाता. जमशेदपुर

शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई की ओर से आयोजित दो दिवसीय 25वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव श्री राम मंदिर बिष्टुपुर में 23 और 24 नवंबर (शनिवार और रविवार) को धूमधाम से मनाया जायेग. शुक्रवार की शाम को जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर में समिति की महिलाओं द्वारा मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिलाओं ने दादी जी को मेंहदी लगायी और कलश सजाया. दादी जी का भजन गाते हुए महिलाओं ने भी एक-दूूसरे को मेंहदी लगायी. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह महोत्सव समिति की 25वीं रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. 23 नवंबर शनिवार को सुबह 8 बजे जुगसलाई दादी मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसी दिन दोपहर दो बजे से बिष्टुपुर राम मंदिर में सामूहिक रूप से 1100 महिलाओं द्वारा दादी जी का मंगल पाठ किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक कमल अग्रवाल ने बताया कि मंगलपाठ के लिए कोलकाता से स्वाति अग्रवाल आ रही हैं. दूसरे दिन 24 नवंबर रविवार को श्री राम मंदिर बिष्टुपुर में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा. रविवार को भजन संध्या में कोलकाता से शुभम-रूपम की जोड़ी, फरीदाबाद से वंश-अंश की जोड़ी और रानीगंज से श्वेता रूनझुन के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. मनीष केडिया, दिलीप रिंगसिया और गोविंद भारद्वाज ने दादी भक्तों से इस महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version