17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. श्री राधा गोविंद मंदिर से निकली कलश यात्रा, आज से भागवत कथा

कथा वाचन सुबह नौ बजे से 12 बजे तक एवं शाम चार बजे से शाम सात बजे तक होगा

Jamshedpur news.

साकची गरमनाला स्थित श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर से रविवार को नगर संकीर्तन के साथ कलश यात्रा निकली, जो साकची के विभिन्न मार्ग होते हुए सुवर्णरेखा घाट पहुंची. यहां से जल लाकर कलश स्थापना की गयी. उक्त अनुष्ठान विश्वव्यापी श्री चैतन्य मठ एवं श्री गौरी मठ समूह के प्रतिष्ठाता जगतगुरु 108 श्री श्रीमद् भक्ति गोस्वामी महाराज के 131वें शुभ आविर्भाव दिवस में श्रीश्री व्यास पूजा महोत्सव पर किया जा रहा है. इस अवसर पर सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंदिर परिसर में किया जायेगा. इसका शुभारंभ 10 फरवरी (सोमवार) से होने जा रहा है. उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता ओंकारनाथ अरुण ने दी है. उन्होंने बताया कि दो सत्र में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा वाचन सुबह नौ बजे से 12 बजे तक एवं शाम चार बजे से शाम सात बजे तक होगा.

उन्होंने बताया कि इस भक्ति का वाचन श्रीधाम वृंदावन से आ रहे श्रीपाद कृष्णदास ब्रह्मचारी करेंगे. 17 फरवरी सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक श्रीश्री व्यास पूजा की अंजलि, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व्यास पूजा की आवश्यकता विषय पर आलोचना सभा रखी गयी है. इसमें दिल्ली से आ रहे बंशीवदन प्रभु सभापति होंगे. उसी दिन दोपहर साढ़े 12 बजे भोग आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण के साथ अनुष्ठान की समाप्ति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें