शिक्षा से ही समाज में आ सकता है बदलाव : मंगल कालिंदी
पारंपरिक गीत-संगीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत
जमशेदपुर:
सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में रविवार को कालिंदी समाज ने मैट्रिक, इंटर, स्नातक व स्नातोकोत्तर पास छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कालिंदी समिति भुइयांडीह ने टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से किया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव आ सकता है. इसलिए माता-पिता व अभिभावक अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करें. समाज की शैक्षणिक स्थिति को दुरुस्त करना हर व्यक्ति का दायित्व है. उन्होंने कहा कि आज हर समाज उन्नति कर रहा है. ऐसे में कालिंदी समाज को भी अन्य समाज व समुदाय के साथ चहलकदमी करने की जरूरत है, अन्यथा समाज काफी पिछड़ जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के युवाओं ने पारंपरिक व मॉडर्न गीत-संगीत पर थिरक कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं सोहम नाग, निखिलेश कर, सुनैना, शंकर साल, शिवा, अनुराधा्, शशि, अजय, तरुण आदि गायकों ने एक से बढ़कर एक पारंपरिक गीत की प्रस्तुति देकर सबको झुमाया. क्रार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिलेश कालिंदी, सिद्धेश्वर कालिंदी, मनोहर कालिंदी, ज्योति कुमार समेत अन्य का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है