पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट से नीचे उतरीं, आज पहुंचेंगी जमशेदपुर

जमशेदपुर. महज 16 साल 9 महीने की उम्र में एवरेस्ट फतह करने वाली काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट से सुरक्षित नीचे उतर गयीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:14 PM

जमशेदपुर. महज 16 साल 9 महीने की उम्र में एवरेस्ट फतह करने वाली काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट से सुरक्षित नीचे उतर गयीं हैं. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की यह पर्वतारोही गुरुवार को जमशेदपुर लौटेंगी. टाटा स्टील की ओर से उनका स्वागत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जेएफसी लांज में किया जायेगा. उनके साथ एवरेस्ट फतह करने वाले उनके पिता एस कार्तिकेयन भी साथ रहेंगे. काम्या ने अपने पिता के साथ 20 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह किया था. काम्या ने तो, कीर्तिमान स्थापित करते हुए भारत की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बन गयी. जिन्होंने एवरेस्ट फतह किया. बुधवार 29 मई को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने काम्या को कठमंडु में सम्मानित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version