जमशेदपुर:
करनडीह चौक बेतरतीब पार्किंग की वजह से सोमवार को चार घंटे जाम रहा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राहगीर जाम की वजह से परेशान रहे. सुंदरनगर और स्टेशन छोर पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया. एलबीएसएम कॉलेज रोड और परसुडीह रोड में भी जाम की स्थिति पैदा हो गई. इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यहां जाम की समस्या रोज की हो गयी है. लोगों ने कई बार करनडीह चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है