Loading election data...

कराटे कोच नीरज बालिकाओं को दे रहे हैं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

जमशेदपुर. शहर के युवा कराटे कोच सह इंटरनेशनल कराटे प्लेयर नीरज कुमार बच्चों को कराटे के गुर सिखा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:48 PM

जमशेदपुर. शहर के युवा कराटे कोच सह इंटरनेशनल कराटे प्लेयर नीरज कुमार बच्चों को कराटे के गुर सिखा रहे हैं. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में नीरज आठ वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों को कराटे की विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसमें आत्मरक्षा सबसे प्रमुख है. इनकी देरेख में स्कूल के छात्रों ने सीआइएससीइ के जोनल, रिजनल व नेशनल चैंपियनशिप में कई पदक हासिल कर चुके हैं. कराटे कोच नीरज सोनारी कम्युनिटी सेंटर, रामदास भट्ठा सेंटर में नि:शुल्क रूप से ट्रेनिंग दे रहे हैं. यहां पर वह बालिकाओं आत्मरक्षा की ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं. नीरज के छात्र स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) के टूर्नामेंट में 13 से अधिक पदक हासिल कर चुके हैं. हाल ही में नीरज को बैंक ऑफ बड़ौदा ने उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version