सुधीर महतो की याद में कराटे टूर्नामेंट आयोजित
जमशेदपुर. झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो के जन्म दिवस के अवसर पर कदमा में एक दिवसीय कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो के जन्म दिवस के अवसर पर कदमा में एक दिवसीय कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. झारखंड गोजू रियू कराटे डू एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 100 कराटेकारों ने हिस्सा लिया. मौके इचागढ़ की विधायक सविता महतो बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. झारखंड गोजू रियू कराटे के टेक्निकल डायरेक्टर क्योशी एल नागेश्वर राव ने टूर्नामेंट का संचालन किया. मौकै पर उन्होंनने बताया कि 2007 में सुधीर महतो ने झारखंड स्टेट कराटे को मजबूती प्रदान करते हुए फाउंडर चेयरमैन बने थे. टूर्नामेंट में कोच रसजू रामम, लालटू महतो, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार, कर्निशा दास मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है