झारखंड के कराटेकारों ने कुल 17 पदक जीते
जमशेदपुर. गोजु रियु कराटे डू एसोसिएशन की ओर से नेपाल के कैलाली में इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. गोजु रियु कराटे डू एसोसिएशन की ओर से नेपाल के कैलाली में इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड शोरिन रियु मत्सुब्सासी की टीम ने हिस्सा लिया. झारखंड के खिलाड़ियों ने कोच सिंहान जितेंद्र कुमार शर्मा की देखरेख में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक हासिल किये. इसमें 7 गोल्ड, 3 रजत व 7 कांस्य पदक शामिल है. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में कुमार आयुष, मो अल्तमश, श्रेया कुमारी, वैष्णवी शर्मा, निष्ठा शर्मा, आकृति सोरेन, अनिष्का सहानी, निष्ठा सिंह, हरसिमरन कौर, देव हांसदा, सिद्धार्थ सिन्हा, हितेश महतो व आयुष सोनम साहु शामिल है. झारखंड के खिलाड़ियों इस प्रयोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान भी हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है