शास्त्रीनगर सरस्वती शिशु मंदिर में याद किये गये करगिल के वीर
दीप जलाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
जमशेदपुर.
शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को करगिल विजय दिवस मनाया गया. पूर्व सैनिक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर सिन्हा, संरक्षक डॉ नरेश व विद्यालय प्राचार्य सत्येंद्र कुमार राम द्वारा दीप जलाकर एवं वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान पूर्व सैनिकों का अभिनंदन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व वायु सैनिक राम जन्म तिवारी ने करगिल युद्ध का आंखों देखा हाल बयान कर भारतीय फौज के पराक्रम की जानकारी दी. पूर्व सैनिक मोहन दुबे व दयानंद सिंह ने भी अनुभव साझा करते हुए परम वीर चक्र प्राप्त वीर विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज पांडे, अनुज नायर, दिनेश सिंह आदि सैनिकों की वीर गाथा को विस्तार से रखा. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार के अलावा दर्जनों शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है