Jamshedpur news. करीम सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया रिन्पास का भ्रमण

अलग-अलग वार्ड में जाकर मानसिक रोगों से ग्रस्त मरीजों को देखने तथा उनकी समस्याओं को समझने का अवसर मिला

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:42 PM

Jamshedpur news.

करीम सिटी कॉलेज के गाइडेंस एंड काउंसलिंग विभाग द्वारा पीजीडीजीसी के छात्र-छात्राओं ने रिन्पास रांची का ओरिएंटेशन विजिट किया. यह विजिट गाइडेंस एंड काउंसलिंग विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ जकी अख्तर की देखरेख में संपन्न हुआ. इसमें कुल 42 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.यहां उन्हें अलग-अलग वार्ड में जाकर मानसिक रोगों से ग्रस्त मरीजों को देखने तथा उनकी समस्याओं को समझने का अवसर मिला. वहां उन्होंने ऑक्यूपेशनल थेरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया और समझा कि किस प्रकार मरीजों के अच्छे हो जाने के बाद उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सकते हैं. इस दौरान मनोविज्ञान विभाग करीम सिटी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ एसपी पांडा के साथ-साथ जमशेद अली भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version