Jamshedpur News : राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में कस्तूरबा, पटमदा की टीम अव्वल

विजेता टीम जोनल और राष्ट्र स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:32 PM

प्रतिनिधि, बोड़ाम पटमदा के बांगुड़दा में स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने रविवार को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, रांची में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में शानदार बैंड बजाकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अब इस टीम को रांची में आवासीय प्रशिक्षण मिलेगा. इसके बाद यह टीम जोनल और राष्ट्रीय स्तरीय की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेगी. विद्यालय की वार्डेन रजनी मुर्मू व शिक्षिका सारो हांसदा ने कहा कि इस बैंड टीम में 26 छात्राएं शामिल हैं. सभी ने इससे पहले जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त की थी. इसके बाद राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी छात्राओं को बधाई दी. इस 26 सदस्यीय बैंड टीम में पार्वती महतो, आशालता महतो, पिंकी कुंभकार, कल्याणी महतो, ममता महतो, बासंती महतो, वर्षारानी मांझी, बासंती महतो, साधना महतो, रूपाली टुडू, सुभद्रा कर्मकार, परमिला महतो, रुम्पा महतो, कल्पना टुडू, कविता महतो, उषारानी सोरेन, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, इपील हांसदा, पल्लवी महतो, रिया महतो, छाया महतो, आशा महतो, बरनाली मांझी, सुकुरमोनी सोरेन व मंगली महतो शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version