बिहार में जमशेदपुर के कांवड़िये की करंट लगने से मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
बिहार के कटोरिया में करंट लगने से कांवड़िये की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी राम रोहितास आजीवाल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दीपक चौैधरी, कटोरिया : बिहार के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर कांवड़िया पथ पर एक कांवड़िये की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी स्वर्गीय राम रोहितास आजीवाल के 55 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार आजीवाल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मृत कांवड़िया कोल्हुआ गांव स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान पर ठहरा था उसी दौरान ये हादसा हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत कांवड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्टैंड फैन की तार के चपेट में आने से हुई मौत
मृत कांवड़िया के साथ यात्रा कर रहे चचेरा भाई मनोज कुमार आजीवाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान वे लोग गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे कोल्हुआ स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान में विश्राम करने ठहरे थे. इस दौरान कांवड़िया रमेश कुमार आजीवाल बाथरूम जाने के लिए निकला. उसी वक्त वह वहां पर लगे स्टैंड फैन के तार की चपेट आ गया. जिससे वह नीचे गिर पड़ा.
कांवड़ियों के बीच पसरा मातम
अचेत अवस्था में उन्हें बिहार के कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसडी मंडल ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद साथी कांवड़ियों के बीच मातम पसर गया. उधऱ, सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.