जमशेदपुर.
कोल्हान की सभी शाखाओं में गुरुवार को एनपीए ऋण समझौता दिवस का आयोजन किया जायेगा. इसमें बैंक द्वारा आयोजित कर काफी खाताधारियों के ऋण माफी करने की योजना है. बैंक ने ऐसे लोगों से अपील की है कि वे योजना का लाभ उठाये. बैंक प्रबंधन ने बताया कि पूर्व में एनपीए होने के कारण लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सके. अब झारखंड सरकार ने दो लाख रुपये तक के केसीसी ऋण माफी की घोषणा की है. राज्य सरकार के अनुरोध पर एनपीए केसीसी धारकों को उनके बकाया पर 60 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है. साथ ही उन केसीसी धारकों को बैंक द्वारा पुनः केसीसी लोन दिया जा सकता है, ताकि वे भविष्य में केसीसी ब्याज अनुदान और ऋण माफी योजना का भविष्य में लाभ ले सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है