जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती जमशेदपुर की ओर से क्रीड़ा भारती प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 8-9 फरवरी को टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. उक्त फैसला गुरुवार को गोलमुरी में हुई क्रीड़ा भारती जमशेदपुर महानगर की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता शिवशंकर सिंह की. इस प्रतियोगिता में कुल 15 पुरुषों की और 13 टीम लड़कियों की टीम हिस्सा लेगी. इसमें कोल्हान के तीनों जिलों के अलावा धनबाद, देवघर , जामताड़ा, दुमका , गोड्डा , खूंटी , गिरिडीह , चतरा , पलामू लातेहार, गढ़वा के खिलाड़ी शिरकत करेंगे. सभी टीम शुक्रवार को शहर पहुंच जायेंगे. इस प्रतियोगिता में कुल 25 कबड्डी के क्वालिफाइड ऑफिसियल अपना योगदान देंगे. बैठक में महानगर मंत्री सुभाष कुमार , सह मंत्री अनूप कुमार सिंह , सुखदेव सिंह , कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार , उपाध्यक्ष चंद्रशेखर , भूपेंद्र यादव , गणेश जायसवाल , धन्नजय सिंह , लालबाबू , सुमित शर्मा, बबलू शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है