जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती मातृशक्ति की बैठक गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में हुई. बैठक में अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती की सह मंत्री भारती ताई गणपुले बतौर मुुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस बैठक में भारती ताई गणपुले ने जिला के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. शाम को उन्होंने सोनारी स्थित गुरुजात संघ का भी दौरा किया. जहां, वह कबड्डी खिलाड़ियों से रू-ब-रू हुईं. गणपुले ने क्रीड़ा भारती के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खेल से चरित्र निर्माण व राष्ट्र निर्माण होता है. उन्होंने खिलाड़ियं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से वह अपना कैरियर बना सकते हैं. भारती ताई गणपुले ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा मिश्रा से भी मुलाकात की. मौके पर सुभाष कुमार, चंद्रशेखर व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है