बदलते तकनीक के साथ चलना वक्त का तकाजा : बन्ना गुप्ता

मानगो में एकता वेलफेयर सोसाइटी ने 10 मदरसा कमेटियों को बांटे कंप्यूटर

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 7:11 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

सामाजिक संस्था एकता वेलफेयर सोसाइटी के बैनर पारडीह मुख्य मार्ग स्थित बाग-ए-अहमद मैरिज हॉल हुसैनी मस्जिद के निकट रोड नंबर 17 में 10 मदरसा कमेटियों के बीच कंप्यूटर वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बदलते समय में तकनीक के साथ चलना जरूरी है. इसका कितना लाभ हम उठा सकते हैं, यह भी समझना आवश्यक है. श्री गुप्ता ने मदरसा बागे आयशा, मदरसा जामिया खलिलिया, मदरसा खादीमुल अंबिया, मदरसा जियाइया दारुल किरात, मदरसा रहीमिया, मदरसा हंफिया, मदरसा फैजान कंजूल इमान, दारैन अकादमी, तहरीक पैगाम ए इस्लाम, नेशनल कमेटी के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष शहनवाज अहमद ने करते हुए कहा कि जल्द अन्य संस्थाओं को भी कंप्यूटर प्रदान किये जायेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से सैय्यद सैफुद्दीन असदक, कारी असलम रब्बानी, मुफ्ती आफताब कादरी, मौलाना अकबर एनी, मौलाना जब्बार, जेबा कादरी, शगुफ्ता परवीन, मौलाना मोशीर अहमद उस्मानी, हाफिज अरशद रजा, प्रोफेसर अकबर, रजी नौशाद, नुरूल हक झुन्ना, सय्यद मंसूर अली उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version