Jamshedpur News : बारिश से खरस्वती नदी उफनायी, पाइन कॉलोनी के दर्जनों घरों में घुसा पानी
घाटशिला. काशिदा में पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी
घाटशिला.
लगातार बारिश से घाटशिला की खरस्वती नदी उफना गयी है. काशिदा में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. काशिदा और तामुकपाल के बीच पाइन कॉलोनी के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. कॉलोनी वासियों ने बताया कि अगर यही स्थिति रही, तो कॉलोनी डूब जायेगी. पुलिया के ऊपर से पानी बहने से लोगों का आवागमन तामुकपाल से रूक गया है. पुलिया के ऊपर से पानी बहने से आसपास के आधा दर्जन घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर गया है. पंसस रामदास सोरेन ने बताया कि पाइन कॉलोनी के पास पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. उन्होंने बताया कि रेलवे की थर्डलाइन जब से बनी है, यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. थर्ड लाइन बनने के बाद गिट्टी, पत्थर और मिट्टी से नाला जाम हो जाता है. इस कारण नाला से पानी की निकासी सही ढंग से नहीं होती. इसके पूर्व भी इस तरह की स्थिति बनी थी. पाइन कॉलोनी में पानी घुसने से प्रशासनिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे, पर सार्थक पहल नहीं हुई. यही कारण है कि जब भी लगातार बारिश होती है. पाइन कॉलोनी जलमग्न हो जाती है.बारिश से फूलडुंगरी में सन्नाटा पसरा :
तीन दिनों से हो रही बारिश से घाटशिला के फूलडुंगरी के आसपास सन्नाटा पसर गया है. एनएच 18 पर वाहनों का आवागमन कम हो गया है. किराना दुकान से लेकर होटल और चाय दुकान भी बंद है. शहर और गांव के लोग बारिश के कारण घरों से नहीं निकल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है