हाई मास्ट लाइट से अब जगमग रहेगा खासमहल जगन्नाथ मंदिर, हुआ उद्घाटन
परसुडीह खासमहल स्थित जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार की शाम जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज और समाजसेवी दुर्योधन मोहंती ने संयुक्त रूप से हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया.
समाजसेवी दुर्योधन मोहंती ने निजी खर्च से मंदिर परिसर में लगवाये हाई मास्ट लाइट
जमशेदपुर :
परसुडीह खासमहल स्थित जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार की शाम जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज और समाजसेवी दुर्योधन मोहंती ने संयुक्त रूप से हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंदिर के पुजारी अभिमन्यु पाणिग्रही ने हाई मास्ट लाइट का पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उसके बाद बटन दबाकर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया. इस संबंध में जिप उपाध्यक्ष पंकज ने बताया कि मंदिर कमेटी और उस क्षेत्र के लोगों की ओर से कई बार मंदिर प्रांगण में हाई मास्ट लाइट को लेकर आवेदन दिया गया था. सात जुलाई को रथ यात्रा है. इस पर्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाया गया. उन्होंने बताया कि हाई मास्ट लाइट लगाने को लेकर उन्होंने समाजसेवी दुर्योधन मोहंती से कहा था. इसके बाद दुर्योधन ने अपने निजी खर्च से मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाइट लगवाये. इस मौके पर प्रताप मोहंती, जेई शनि भूषण सिंह, श्याम सुंदर सोय, परसुडीह भाजपा मंडल के महामंत्री देवेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता संतोष चौबे, रितेश घोषाल, एके सिन्हा, बीके शर्मा, दिलीप कुमार, महेश केडिया समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है