Khatiani Johar Yatra: CM हेमंत का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा, 31 जनवरी को करेंगे हवाई सेवा और ओवरब्रिज का उद्घाटन

Khatiani Johar Yatra: खतियानी जोहार यात्रा पर जमशेदपुर आ रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी की सौगात देंगे. 31 जनवरी मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सोनारी एयरपोर्ट से जमशेदपुर-कोलकाता हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2023 10:14 AM

Khatiani Johar Yatra: खतियानी जोहार यात्रा पर जमशेदपुर आ रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहरवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी की सौगात देंगे. वे सोमवार की शाम करीब छह बजे जमशेदपुर परिसदन पहुंचेंगे. 31 जनवरी मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सोनारी एयरपोर्ट से जमशेदपुर-कोलकाता हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे. वहीं, सुबह करीब 11 बजे जुगसलाई ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद कदमा डीबीएमएस में पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया है.

बैठक में जिला प्रशासन की ओर से पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये अलग-अलग विभागों की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री गोपाल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहीं, सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक सरायकेला-खरसावां में रहेंगे. वहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर सवा एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक शिरकत करेंगे. पूर्वी सिंहभूम में सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. अलग-अलग जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को अपने तैनाती स्थल पर दो घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. सीएम के प्रस्थान के आधे घंटे बाद अधिकारी तैनाती स्थल से हट सकेंगे.

गोपाल मैदान में खतियानी जोहार यात्रा 31 को, तैयारी समिति गठित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा के दौरान 31 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में जनसभा का आयोजन किया जायेगा. सभा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संबोधित करेंगे. जनसभा को सफल बनानेके लिए तैयारी समिति का गठन किया गया है.

Also Read: जमशेदपुर में लगातार प्रयास के बाद भी पटरी पर नहीं आ रही ट्रैफिक सिस्टम, अब तक लोगों ने भरा 33 लाख जुर्माना

Next Article

Exit mobile version